संत कबीर नगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर सरकारी कार्यालयों पर बिचौलियों की दखलंदाजी और ऐसी शिकायतों से काफी नाराज थे। गोपनीय सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को एक साथ पुलिस और प्रशासनिक टीम को विभिन्न सरकारी दफ्तरों में छापे के लिए भेजा।
सभी को पुलिस अपने साथ लेकर कोतवाली थाने लाई है, जहां विधिक कार्रवाई भी होगी। जिला अस्पताल में पकड़ा गया बिचौलिया तो बाकायदा मरीजों को दवाएं लिखते मिला। डीएम के निर्देश पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई से विभागों में भी दहशत हैं।
© Upnews24x7 All Rights Reserved | Designed & Developed by Aimsoftnet