गोरखपुर : माानसून आगमन के साथ ही राप्ती नदी में जलस्तर बढ़ा है। इसके साथ ही दो दिनों से एक मगरमच्छ भी पानी में दिखाई दे रहा है। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि बहाव तेज होने की वजह से यह मगरमच्छ भी कहीं से बहकर आ गया है।मंगलवार सुबह यह डोमिनगढ़ के पास देखा गया। शाम को राजघाट पुल के पास देखा गया। बुधवार को भी इसे राजघाट पुल के पास देखा गया। स्थानीय युवक नदी किनारे जाकर मगरमच्छ की फोटो और वीडियो बना रहे थे।
डीएफओ विकास यादव ने बताया कि नदी में मगरमच्छ दिखने की कोई सूचना नहीं है। यदि ऐसा कुछ देखा गया है तो रेस्क्यू टीम भेजकर उसको रेस्क्यू करवाया जाएगा। बारिश में नदी का बहाव तेज होने की वजह से मगरमच्छ बहकर आ जाते हैं।