पादरी बाजार (गोरखपुर)। नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने मंगलवार को पीड़िता से बुढि़या माता मंदिर में शादी रचा ली। इस दौरान पीड़िता और आरोपी के घरवाले मौजूद रहे। 27 जुलाई को शाहपुर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर अपहरण व दुष्कर्म का केस दर्ज किया था।
शाहपुर इलाके की रहने वाली एक 19 साल की छात्रा ने 25 जुलाई को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने लिखा था कि वर्ष 2022 में वह जंगल धूसड़ स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। तब उसकी उम्र 17 साल थी। एक दिन स्कूल जाते समय उसके ही गांव के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर विकास निषाद ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके दो वर्ष तक वह दुष्कर्म करता रहा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस साल 29 जून को भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे बुलाया और अपने प्लाट पर ले जाकर फिर दुष्कर्म किया। इससे तंग आकर उसने पूरी घटना अपनी मां को बता दी। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने 27 जुलाई को केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इस बीच गांव के कुछ संभ्रांत लोगों की पंचायत के बाद दोनों परिवारों के साथ-साथ लड़का-लड़की शादी करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद मंगलवार को बुढ़िया माता मंदिर में दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी हाईस्कूल तक पढ़ा है, जबकि पीड़िता अभी एक डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शादी के बाद छात्रा अभी अपने मां के घर पर है। प्रापर्टी डीलर ने बताया कि घर में काम हो रहा है, कुछ दिन बाद अपने घर ले जाएगा।
पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। पीड़िता ने आरोपी से शादी कर ली है। अब पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान कराया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।