गोरखपुर। पति और ससुरालियों के साथ बुढि़या माई मंदिर पूजा करने आई महिला प्रेमी संग फरार हो गई। उसकी तलाश करते वह मंदिर के पीछे पहुंचे तो वह बाइक पर बैठकर जाती दिखी। पति और परिवार के लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो प्रेमी और उसके दोस्तों ने पूरे परिवार की पिटाई शुरू कर दी। बाद में महिला प्रेमी संग फरार हो गई। महिला की सास ने बहू के फरार हो जाने की एम्स पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, पिपराइच इलाके के एक गांव के रहने युवक की शादी फरवरी 2023 में महराजगंज जिले की रहने वाली युवती से हुई। आरोप है ससुराल में भी वह अक्सर मोबाइल पर प्रेमी से बात करती थी। पूछने पर परिवार में विवाद करती थी और मायके चली जाती थी। इसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन हर बार समझा-बुझाकर उसे घर लाया जाता था।
रविवार को बुढ़िया माता मंदिर में पारिवारिक पूजन था, जिसमें शामिल होने परिवार के साथ वह भी पहुंची थी। उसका प्रेमी भी मंदिर पहुंच गया। वह परिवार वालों से छिपकर प्रेमी के पास पहुंच गई। परिजन जब उसे नहीं देखे तो तलाश शुरू कर दिए।